UP Election: छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर 676 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर

0
325

उत्तर प्रदेश में आज छठे चरण का चुनाव प्रचार थम जाएगा। इस चरण में 3 मार्च को 10 जिलों की 57 सीटों पर मतदान होगा। जिन जिलों में चुनाव होने हैं उनमें बलिया, गोरखपुर, बलरामपुर, देवरिया, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, महाराजगंज, बस्ती और अंबेडकरनगर शामिल हैं। इन जिलों के 2.14 करोड़ से अधिक मतदाता 676 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।

इस चरण में जिन प्रमुख प्रत्याशियों की किसमत दांव पर है उसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्य सरकार में मंत्री सतीश द्विवेदी, सूर्य प्रताप शाही, उपेंद्र तिवारी, श्रीराम चौहान व राम स्वरूप शुक्ला मुख्य हैं। इनके अलावा नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय, बसपा छोड़ सपा में आए लालजी वर्मा, राम अचल राजभर, पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा, राज किशोर सिंह, स्वामी प्रसाद मौर्य, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत कई अन्य दिग्गज शामिल हैं।

Previous articleलाल मिर्च की कीमतों ने छुए आसमान लेकिन फिर भी किसान नहीं है खुश, जानिये क्या है इसकी वजह
Next articlemahashivratri: महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव के मंदिरों में लगी भक्तों की भीड़, शिवालयों में सुनाई दी हर-हर महादेव की गूंज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here