लखनऊ। यूपी में विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदत्यिनाथ गोरखपुर में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। योगी सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए बताया, मैं आज अपने गोरखपुर (शहर) से विधान सभा चुनाव-2022 में सहभागिता के नामांकन करूंगा। उनके साथ गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहेंगे।
अमित शाह शुक्रवार सुबह गोरखपुर पहुंच गए हैं। बता दें कि भाजपा ने योगी को गोरखपुर शहर सीट से योगी को प्रत्याशी घोषित किया है। भाजपा के यहां स्थित प्रदेश कार्यालय की ओर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोपहर लगभग 12 बजे योगी के नामांकन के समय केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश में भाजपा के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहेंगे।
योगी गोरखनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर कलेक्ट्रेट में एडीएम वत्ति एवं राजस्व कोर्ट (कक्ष संख्या 24) में नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन से पहले शाह, प्रधान और सिंह स्थानीय महाराणा प्रताप इंटर कालेज में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में शहर के विभन्नि वर्गो के चुने हुए एक हजार प्रतिनिधि चुनाव आयोग के निर्देशों का अनुपालन करते हुए जनसभा में शामिल होंगे। इन लोगों में शक्षिाविद, चिकित्सक, सामाजिक कार्यकर्ता, उद्यमी, व्यापारी, अधिवक्ता समेत विभन्नि सामाजिक संगठनों एवं प्रतिनिधि एवं जन प्रतिनिधि होंगे। इस सभा का प्रसारण सोशल मीडिया पर भी किया जाएगा। नामांकन के बाद योगी, शाह, प्रधान एवं सिंह समेत सभी नेता गोरखनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के लिए जाएंगे।
Awesome! Its genuinely remarkable post, I have got much clear idea regarding from this post
I am truly thankful to the owner of this web site who has shared this fantastic piece of writing at at this place.