UP Assembly Election: उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सिराथू सीट से भरा नामांकन

0
278
keshav prasahad maurya
keshav prasahad maurya

कौशांबी। यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बृहस्पतिवार को कौशांबी जिले की सिराथू विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर दिया। नामांकन के दौरान उनके साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा और अपना दल-सोनेलाल की नेता , केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल भी मौजूद थीं। नड्डा ने मौर्य का नामांकन दाखिल होने के बाद संवाददाताओं से कहा कि पिछले पांच वर्षों के दौरान सिराथू क्षेत्र के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के सर्वांगीण विकास में केशव प्रसाद मौर्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

उन्होंने दावा किया यहां भाजपा कार्यकर्ताओं में जिस तरह का उत्साह देखा जा रहा है उससे साफ जाहिर है कि मौर्य की ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित है। भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव में भी जीत दर्ज कर सरकार बनाने जा रही है। नड्डा ने कहा कि भाजपा ”सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मूल मंत्र पर चल कर जनता के हित के लिए काम कर रही है। अपना दल-सोनेलाल प्रमुख और केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने इस अवसर पर कहा कि भाजपा और अपना दल का गठबंधन बहुत मजबूत है तथा केशव प्रसाद मौर्य सिराथू से ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे।

Previous articleपिछली सरकारों ने पुलिस को अपने व्यक्तिगत इस्तेमाल की चीज बनाया, हमने किया सुधार : योगी
Next articleअमित शाह ने लोनी में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में की जनसभा, जानिये क्या बोले केन्द्रीय गृह मंत्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here