UP 7th Phase Election: यूपी में अंतिम चरण का मतदान जारी, पीएम मोदी ने ट्वीट कर मतदाताओं से किया ये आग्रह

0
218

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान आज सुबह सात बजे से शुरू हो गया है। जिसके चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान करने की अपील की है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, ‘उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव-2022 का आज अंतिम चरण है। सभी सम्मानित मतदाता गण राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन की विजय के लिए मतदान अवश्य करें। आपका एक वोट माफियावादियों, दंगावादियों और घोर परिवारवादियों से आपके प्रदेश को बचाएगा। अतः पहले मतदान करें फिर जलपान करें।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘ उत्तर प्रदेश में आज लोकतंत्र के महायज्ञ की पूर्णाहुति का दिन है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे विधानसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के मतदान में पूरे जोश-खरोश से भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं।’

यूपी चुनाव के सातवें चरण के तहत नौ जिलों की 54 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। यहां 613 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला किया जाएगा।

Previous articleUP Election 2022: जौनपुर में भाजपा-सपा समर्थकों ने दर्ज कराया एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा
Next articleUP 7th Phase Election: अंतिम चरण के मतदान के दौरान चंदौली जिले में मधुमखियों ने किया हमला, पोलिंग बूथ पर मची अफरा-तफरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here