UP Election 2022: जौनपुर में भाजपा-सपा समर्थकों ने दर्ज कराया एक दूसरे के खिलाफ मुकदमा

0
600

जौनपुर जिले के शाहगंज में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन प्रत्याशी रमेश सिंह और समाजवादी पार्टी (सपा) प्रत्याशी शैलेंद्र यादव ललई के समर्थको के बीच मारपीट के सिलसिले में दोनो पक्षो की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हो गया है। एफआईआर दर्ज होने की पुष्टि खुद जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने की है। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि ललई यादव का आरोप है कि शनिवार रात उनका एक समर्थक शाहगंज बाजार से गुजर रहा था कि भाजपा-निषादराज पार्टी के प्रत्याशी रमेश सिंह के समर्थक उसे भाजपा नेता प्रदीप के होटल पर ले गये, वहां पर उसे पैसा और दारू देने का प्रलोभन दिया गया।

इंकार करने पर जाति सूचक शब्दो का इस्तेमाल करते हुए जान से मारने की धमकी दिया। इस बारे में पुलिस को इत्तिला दी गयी मगर इस्पेक्टर कोतवाली ने हीलाहवाली किया। इस बीच वह अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे जहां चुनाव आचार संहिता की धज्जियां उड़ायी जा रही थी। विरोध करने पर प्रदीप जायसवाल, निषादराज पार्टी का प्रत्याशी रमेश सिंह और उनके समर्थको ने हमला बोल दिया। उधर दूसरे पक्ष का आरोप है कि भाजपा नेता के होटल पर रात में सपा प्रत्याशी क्षेत्रीय विधायक शैलेंद्र यादव ललई अचानक समर्थकों के साथ धमक पड़े थे। उस समय होटल में ओम प्रकाश जायसवाल के छोटे भाई और नगर पालिका अध्यक्ष गीता जायसवाल के पति प्रदीप जायसवाल पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी रणनीति तय करने में जुटे थे।

शराब बांटने के आरोप को लेकर शैलेंद्र यादव ललई और उनके समर्थक हंगामा करने लगे। इस पर दोनों पक्षों के बीच तकरार, हाथापाई व तोड़फोड़ हो गई थी। पुलिस पहुंची तो शैलेंद्र यादव ललई समर्थकों के साथ वहां से जा चुके थे। घटना से आक्रोशित निषाद पार्टी-भाजपा गठबंधन के उम्मीदवार रमेश सिंह जेसीज चौक पर कार्यकर्ताओं के साथ धरना पर बैठ गए। आक्रोशित कार्यकर्ता विधायक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। एएसपी (सिटी) डॉ. संजय कुमार के मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन देने पर रात एक बजे धरना व रास्ता जाम खत्म हुआ। इस बाबत पूछने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्य ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। तथ्यों के आधार पर आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Previous articleUP Election 2022: सपा की जीत होगी जनता के अधिकार, अवसर और सम्मान की गारंटी, सातवें चरण की वोटिंग से पहले बोले अखिलेश
Next articleUP 7th Phase Election: यूपी में अंतिम चरण का मतदान जारी, पीएम मोदी ने ट्वीट कर मतदाताओं से किया ये आग्रह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here