नजीबाबाद से 7 साल पहले गायब हुई एक लड़की अब जाके अपने परिजनों से मिली है। नजीबाबाद निवासी एक व्यक्ति ने 23 मई 2015 को अपनी बेटी के लापता होने की रिपोर्ट लिखवाई थी। उसकी 13 और 15 वर्षीय पुत्री घर पर अकेली थी। किराएदार अजीज उसकी एक पुत्री को बहला-फुसला कर भगा ले गया। पुलिस ने किशोरी को नजीबाबाद रेलवे स्टेशन से बरामद किया है। किशोरी ने कोर्ट में बयान देकर बताया कि वह घर से नाराज होकर अपने एक रिश्तेदार के वहां जाने के लिए घर से भागी थी। और जब वह नजीबाबाद स्टेशन पहुंची तो उसे वहां अपना किरायेदार सद्दाम मिला और वह उसे बहला-फुसला कर अपने गांव ले गया और आज तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। आरोपित उत्तराखंड के लक्सर का रहने वाला है।