आगरा में छात्र निकला कोरोना पॉजिटिव, पूरी क्लास को किया होम आइसोलेट

0
195

उत्तर प्रदेश में कोरोना प्रतिबंधों में ढील दिए जाने के बाद शिक्षण संस्थाएं खोले जाने के चार-पांच दिन के भीतर ही आगरा में एक कान्वेंट स्कूल का छात्र कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने सेंट जार्जेज कॉलेज की दूसरी यूनिट के छठवीं कक्षा के छात्र की कोरोना रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आने के बाद स्कूल प्रबंधन को क्लास के सभी बच्चों को सात दिन के लिए ‘होम आइसोलेट’ करने के आदेश दिए हैं।

प्रोग्रेसिव एसोसिएशन आफ पेरेंट्स अवेयरनेस के पदाधिकारी दीपक सिंह सरीन ने एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह को ज्ञापन देकर इस संस्थान की दूसरी यूनिट के सभी छात्रों को ‘आइसोलेट’ कराने की मांग की। सिंह ने इस पर सभी छात्रों को आइसोलेट किए जाने की जरूरत की जांच कराए जाने के आदेश दिए हैं। सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि एंटीजन टेस्ट में छात्र को कोरोना की पुष्टि हुई है।

Previous articleUP Election: पीएम मोदी और सीएम योगी की अपील, बड़ी संख्या में मतदान केन्द्र पर वोटिंग करने पहुंचे वोटर
Next articleजौनपुर में कांग्रेस प्रत्याशी पर आचार संहिता के उल्लंघन का एक और मुकदमा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here