प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए रविवार को हो रहे मतदान के बीच युवाओं से और पहली बार मताधिकार का इस्तेमाल करने वालों सहित आमजन से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की। यूपी के 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हो रहा है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ”उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए रविवार को मतदान हो रहा है। मैं मतदाताओं, खासतौर पर युवाओं और पहली बार मताधिकार का इस्तेमाल करने वालों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं।
वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए रविवार को सुबह सात बजे से शुरू हुए मतदान में मतदाताओं से बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है। योगी ने ट्वीट कर कहा, भयमुक्त, दंगामुक्त, अपराधमुक्त प्रदेश के लिए, राष्ट्रवाद की विजय के लिए, आत्मनिर्भर एवं नए उत्तर प्रदेश’ के निर्माण के लिए और जन-जन के उत्थान के लिए, आप सभी मतदान अवश्य करें। पहले मतदान, फिर जलपान। गौरतलब है कि राज्य में तीसरे चरण के चुनाव के लिए 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। सुबह सात बजे से सायं छह बजे तक होने वाले मतदान में 627 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैदा हो जाएगा।