आप विधायक पर भाजपा प्रवक्ता की टिप्पणी की सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने की निंदा

0
21

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक राष्ट्रीय प्रवक्ता की आप विधायक पर कथित टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा कि इस ‘शब्द-बाण’ से अपमानित हुए पूर्वांचली, इसे कभी नहीं भूलेंगे। सपा प्रमुख ने भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला की विवादास्पद टिप्पणी का हवाला देते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा “भाजपा के एक राष्ट्रीय प्रवक्ता द्वारा एक राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल पर आम आदमी पार्टी, दिल्ली के एक निर्वाचित विधायक के उपनाम को बिगाड़कर, उस उपनाम के लिए अत्यंत आपत्तिजनक अपशब्द का इस्तेमाल करना दुर्भाग्यपूर्ण ही नहीं बल्कि घोर निंदनीय भी है।

यादव ने कहा “यह कथन भाजपा की उप्र, बिहार और पूर्वांचलियों के प्रति उस संकीर्ण सोच को दर्शाता है, जो हमेशा नकारात्मक रही है। ये किसी माफ़ी से ख़त्म होनेवाला मामला नहीं है।” सपा प्रमुख ने कहा “इस ‘शब्द-बाण’ से अपमानित हुए पूर्वांचली, इसे कभी भूलेंगे नहीं। यूपी-बिहार कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा !” शहजाद पूनावाला ने एक समाचार चैनल पर तीखी बहस में आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक ऋतुराज झा के उपनाम का इस्तेमाल कर उन पर कटाक्ष किया था, जिसे आम आदमी पार्टी (आप) ने अपमानजनक बताया था।

Previous articleयूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ के दौरान एक लाख रुपये के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार
Next articleमहराजगंज में पेड़ से टकराने से कार सवार तीन युवकों की मौत