यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ के दौरान एक लाख रुपये के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

0
26

उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल की नोएडा इकाई और हाईवे थाने के संयुक्त पुलिस दल ने बृहस्पतिवार को यहां मुठभेड़ के दौरान एक लाख रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया । पुलिस ने यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (एसटीएफ-नोएडा) राजकुमार मिश्रा ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली इस बदमाश के पैर में लगी है और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। मिश्रा के अनुसार घायल बदमाश की पहचान कैलाश पारदी के रूप में हुई है। वह जनपद कन्नौज में डकैती की एक घटना में वांछित था। उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख का इनाम घोषित था। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस के अनुसार उसके पास एक देसी तमंचा, कारतूस, 1265 रुपए नगद बरामद किये गये। उन्होंने बताया कि इसके खिलाफ पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं।

Previous articleमहाकुंभ में काशी आने वाले श्रद्धालुओं को दी जाए उच्च स्तरीय बुनियादी सुविधा : मुख्यमंत्री आदित्यनाथ
Next articleआप विधायक पर भाजपा प्रवक्ता की टिप्पणी की सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने की निंदा