उत्तराखंड में कांग्रेस को झटका, बीजेपी में शामिल हुई महिला कांग्रेस अध्यक्ष

0
306
sarita arya

उत्तराखंड कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. नैनीताल से पूर्व विधायक और महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्या अब भाजपा में शामिल हो गईं हैं. उन्होंने सोमवार को देहरादून में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. उन्हें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने सदस्यता दिलवाई. इस दौरान प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहें.

इस वजह से हुई शामिल

सरिता आर्य लम्बे समय से कांग्रेस से नाराज चल रही थी. उनकी नाराजगी की वजह कांग्रेस में शामिल हुए यशपाल आर्य के पुत्र संजीव आर्य थे. बताया जा रहा था कि संजीव आर्य का टिकट नैनीताल से लगभग तय है, जबकि इस सीट से सरिता आर्य अपने लिए टिकट मांग रही थीं.

कौन हैं सरिता आर्य

सरिता आर्य साल 2003 में नैनीताल नगर निगम की अध्यक्ष पद पर रहीं. साल 2012 में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर नैनीताल विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की थी. हालांकि, 2017 के चुनाव में उन्हें बीजेपी के संजीव आर्य से हार का सामना करना पड़ा था. सरिता आर्य महिला कांग्रेस की उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष थीं.

Previous articleसीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे दिल्ली भाजपा मुख्यालय, जाने किस विषय पर हुई चर्चा
Next articleहरदोई में 14 वर्ष की युवती के साथ 3 युवकों ने किया गैंगरेप, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here