सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे दिल्ली भाजपा मुख्यालय, जाने किस विषय पर हुई चर्चा

0
302

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे और चौथे चरण के उम्मदीवारों की लिस्ट तय करने के लिए दिल्ली में बीजेपी का मंथन शुरू हो गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, स्वतंत्र देव सिंह बीजेपी मुख्यालय पहुंच चुके हैं।
इस बैठक में किस सीट से कौन उम्मीदवार रहेगा उस पर चर्चा होगी। यहां पार्टी की रणनीति क्या होगी इस पर भी चर्चा की जाएगी। इस बैठक में यूपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद हैं। तीसरे चरण के लिए 20 फरवरी को मतदान होगा। इस दौरान 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 20 फरवरी को विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे जिनमे कासगंज, हथरस, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कनौज, इटावा, औरीया, कानपुर देहात, कानपुर शहर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललीतपुर शामिल है। वहीं चौथे चरण में पीलीभीत, खीरी,सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा में 23 फरवरी को वोटिंग होगी।

Previous articleआप का कैंपेन सांग लॉन्च, सांग के ज़रिए यूपी में करेगी प्रचार
Next articleउत्तराखंड में कांग्रेस को झटका, बीजेपी में शामिल हुई महिला कांग्रेस अध्यक्ष

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here