यूपी में 14 फरवरी से खुलेंगे सभी कक्षाओं के स्कूल, सोशल डिस्टेन्सिंग का होगा पालन

0
342

उत्तर प्रदेश में कोरोना मामलों में कमी आने से महामारी की तीसरी लहर के मंद पढ़ने के बाद सभी कक्षाओं में ऑफलाइन पढ़ाई शुरू कराने का फैसला कर लिया गया है। सोमवार से यूपी में सभी स्कूल खोले जाएंगे। अभी पहली से आठवीं कक्षा तक ऑनलाइन कक्षाएं चल रही हैं।

इससे पहले सात फरवरी से नौवीं से 12वीं तक की कक्षाओं के स्कूल खोल दिए गए थे। बच्चों को स्कूल में शारीरिक दूरी के साथ बैठने दिया जा रहा है। इसके साथ ही कक्षा नौ से 12 तक के छात्रों को मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने के बाद ही प्रवेश दिया गया था। हालांकि शुरुआत में विद्यार्थियों की संख्या अपेक्षानुरूप नहीं थी।
कोरोना महामारी के कारण स्कूलों में क्लास बंद कर दी गई थीं। इस दौरान सिर्फ ऑनलाइन क्लास ही लगाई जा रही थीं।

Previous articleचलती ट्रैन में लड़की के साथ हुआ दुष्कर्म, झांसी जीआरपी ने आरोपी को किया गिरफ्तार
Next articleयूपी का विकास तभी संभव है जब केन्द्र से बेहतर तालमेल वाली सरकार हो : पीएम मोदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here