यूपी में बांदा जिले के मरका थाना क्षेत्र के एक गांव में एक व्यक्ति ने शराब के नशे में अपनी बेटी के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया जिसके बाद लड़की ने फांसी लगा ली। बांदा के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) लक्ष्मी निवास मिश्रा ने शनिवार को बताया कि मरका थाना क्षेत्र के गांव में एक व्यक्ति ने शराब के नशे में बृहस्पतिवार की रात अपनी 18 साल की बेटी के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया। उन्होंने बताया कि घटना के बाद शुक्रवार को लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।