यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा: शादी समारोह से लौट रहे एक ही परिवार के सात लोगों की मौत

0
191

यूपी के आगरा में बड़ा हादसा हो गया। यमुना एक्सप्रेस वे पर मथुरा के नजदीक शनिवार तड़के भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के सात सदस्यों की मृत्यु हो गई, जबकि एक बालक समेत तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी हताहत हरदोई जिले के संडीला क्षेत्र में गांव बहादुरपुर के निवासी थे और अपने गांव से नोएडा लौट रहे थे। मृतकों में तीन महिलाएं, एक बालक और तीन पुरुष शामिल हैं। हादसे में घायल हुए एक बालक समेत दो लोगों की हालत गंभीर है। इन्हें मथुरा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि हादसा सुबह करीब पांच बजे हुआ जब मथुरा जिले के थाना नौहझील क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे के बाजना कट के समीप शनिवार वैगन-आर कार अज्ञात वाहन में पीछे से घुस गई। कार में बहादुरपुर निवासी लल्लू गौतम, उनके बेटे राजेश, गोपाल गौतम, संजय, उसकी पत्नी निशा, लल्लू की पत्नी छुटकी, राजेश की पत्नी नन्दनी, संजय के पुत्र धीरज और संजय के दूसरे पुत्र कृष सवार थे। हादसे में कृष और गोपाल घायल हो गए। शेष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ये सभी लोग अपने मूल गांव बहादुरपुर हरदोई से शादी समारोह से कासना सदरपुरा, गौतम बुद्ध नगर लौट रहे थे। हादसे के चलते काफी देर तक यातायात बाधित रहा। क्षतग्रिस्त कार को हटवा कर यातायात को सामान्य कराया गया।

Previous articleरामपुर में बड़ा हादसा: बिजली के खंभे से टकराई इनोवा कार, छह लोगों की मौत पर मौत
Next articleयूपी में रिश्ते तार-तार: शराब के नशे में पिता ने किया बलात्कार, बेटी ने की आत्महत्या

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here