यूपी में बारिश लेकर आई तबाही, आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चार लोगों की मौत, सात झुलसे

0
172

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में बारिश के दौरान अलग-अलग जगहों में गिरी बिजली की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गयी और सात अन्य झुलस गए। नरैनी तहसील क्षेत्र के उपजिलाधिकारी (एसडीएम) रावेन्द्र सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार की शाम बारिश के दौरान अलग-अलग जगहों में बिजली की चपेट में आकर 11 लोग झुलस गए, जिनमें चार लोगों की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि नरैनी तहसील क्षेत्र के नौगवां गांव में मातादीन (55) अपनी पत्नी बच्ची (52) और बेटी पार्वती (16) के साथ बुधवार की शाम खेत से काम करके घर लौट रहा था, तभी तेज बारिश शुरू हो गई। इस दौरान धमाके के साथ गिरी बिजली की चपेट में आकर मातादीन की मौत हो गई और उसकी पत्नी और बेटी झुलस गईं।

उन्होंने बताया कि तिंदवारी इलाके में रजुवा (36) और भोला (14) की वज्रपात से मौत हो गई। एसडीएम ने बताया कि इसी प्रकार बरुआ कालिंजर गांव की रनिया उर्फ रानी (35), बुटुवा (65) व पाथर कछार गांव में विपिन (12) बुधवार की शाम खेत पर काम कर रहे थे और बिजली गिरने से तीनों झुलस गए। रास्ते में रनिया की मौत हो गई। सिंह ने बताया कि रगौली भटपुरा गांव में किशोरी (40), संगीता (26) व अर्चना (42) बिजली गिरने से गंभीर रूप से झुलस गए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव अपने कब्जे में ले लिए हैं और सभी घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। सिंह ने कहा कि सभी पीड़ित परिवारों को आपदा राहत कोष से आर्थिक मदद दी जाएगी।

Previous articleमहिला की ट्रक से कुचलने से मौत, मरने से कुछ पल पहले सड़क पर दिया बच्ची को जन्म
Next articleसीएम योगी ने राज्य कर्मचारियों को दी कैशलेस चिकित्सा योजना की सौगात, 22 लाख कर्मचारियों को होगा लाभ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here