Up Chunav: प्रियंका गांधी का प्रधानमंत्री से बड़ा सवाल, मोदी जी असल मुद्दों से कब तक भटकाएंगे जनता को

0
258

लखनऊ। कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बेरोजगारी के कारण युवाओं की आत्महत्या के मामलों में पिछले छह साल में इजाफा होने की बात उजागर करने वाली एक मीडिया रिपोर्ट के हवाले से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सवाल किया है कि देश का युवा पीड़ा में है, आखिर कब तक असल मुद्दों से जनता को भटकाया जाएगा। एक मीडिया रिपोर्ट में रविवार को बेरोजगारी के कारण युवाओं की आत्महत्या के मामलों में तेजी से उछाल आने की बात उजागर की गई है। इस रिपोर्ट के हवाले से वाड्रा ने सोशल मीडिया पर कहा कि पिछले छह सालों में बेरोजगारी से आत्महत्या करने वालों की संख्या 60 प्रतिशत बढ़ गई है। 2018-20 के बीच में बेरोजगारी के चलते देश में हर दिन औसतन 12 लोगों ने आत्महत्या की।
वाड्रा ने अपने एक ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी से पूछा, मोदी जी 70 सालों की रट छोड़कर असल मुद्दों पर बात करिए। युवा पीड़ा में हैं, कब तक असल मुद्दों से भटकाएंगे। उल्लेखनीय है कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने भी इस रिपोर्ट के हवाले से बेरोजगारों की आत्महत्या के मामलों में इजाफा होने पर चिंता जाहिर करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को नसीहत दी है कि वे देशहित में अहंकार को त्याग कर सच्चाई से मुंह न फेरे।

Previous articleUP Assembly Election: योगी के खिलाफ चुनाव लड़ने की मास्टर जी की हसरत रह गई अधूरी, जानें वजह
Next articleदूसरे चरण की वोटिंग से पहले बसपा ने दो नेताओं को पार्टी से निकाला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here