दूसरे चरण की वोटिंग से पहले बसपा ने दो नेताओं को पार्टी से निकाला

0
416

जौनपुर। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने जौनपुर में एक पूर्व प्रत्याशी समेत दो नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए निष्कासित कर दिया है। पार्टी के जिलाध्यक्ष राजकुमार गौतम ने रविवार को बताया कि बदलापुर से पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष रामनाथ गौतम विधान सभा चुनाव में टिकट के दावेदार थे।

उनके अलावा बदलापुर विधानसभा क्षेत्र से 2012 और 2017 के चुनाव में दूसरे नंबर पर रहे लालजी यादव को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने और अनुशासनहीनता का आरोप लगा है। जिसके कारण दोनों को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। उनके स्थान पर बदलापुर विधानसभा अध्यक्ष वंश बहादुर गौतम को बनाया गया है। बदलापुर विधानसभा का उपाध्यक्ष रामनाथ पटेल को, बदलापुर विधानसभा का कोषाध्यक्ष दीपक गौतम को व महेंद्र कुमार गौतम को जिला सचिव व बदलापुर विधानसभा प्रभारी बनाया गया है।

Previous articleUp Chunav: प्रियंका गांधी का प्रधानमंत्री से बड़ा सवाल, मोदी जी असल मुद्दों से कब तक भटकाएंगे जनता को
Next articleUP Election: गोरखपुर और बस्ती मंडल की 41 सीटों पर प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here