बागपत में नकदी लूट कर भाग रहे बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, एक की मौत

0
162

बागपत जिले के छपरौली थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप से नगदी लूटकर भाग रहे बदमाशों से पुलिस की जंगल में मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) नीरज कुमार जादौन ने बताया कि बुधवार देर रात छपरौली थाना क्षेत्र के कुरड़ी गांव के पास स्थित एक पेट्रोल पंप से बाइक सवार तीन बदमाशों ने हथियारों के बल पर हजारों रुपये की नकदी लूट ली और मौके से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने बदमाशों की तलाश में अभियान चलाया और इस दौरान पास के एक जंगल में बदमाशों की घेराबंदी कर ली।

उन्होंने बताया कि घिरने पर बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी जिसमें एक सिपाही राहुल हाथ में गोली लगने से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई में गाजियाबाद के लोनी में रहने वाला ललित कुमार नाम का एक बदमाश घायल हो गया जबकि उसके दो साथी सचिन व अजय अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गए। पुलिस ने पकड़े गए बदमाश के पास से एक पिस्टल, एक तमंचा, बाइक और लूटी गई रकम बरामद कर ली है। एसपी ने बताया कि घायल सिपाही और बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां देर रात उपचार के दौरान घायल बदमाश ने दम तोड़ दिया।

Previous articleआगरा दीवानी कोर्ट से साथी को छुड़ा ले गये चार बदमाश
Next articleआजम खान जमानत मामला: सुप्रीम कोर्ट ने अपने स्थगन आदेश में यूपी सरकार से मांगा जवाब

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here