उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री स्वाति सिंह ने आज कहा कि वह भाजपा कभी नहीं छोड़ेंगी। पार्टी ने अगर मुझे टिकट नहीं दिया है तो कुछ सोच समझकर ही ऐसा किया होगा। मैं जिंदगी भर भाजपा में ही रहूंगी।
स्वाति सिंह सरोजनी नगर से टिकट न मिलने के बाद मीडिया को संबोधित कर रही थीं। भाजपा ने मंगलवार को सरोजनी नगर से ईडी से वीआरएस लेने वाले अफसर राजराजेश्वर सिंह को प्रत्याशी बनाया है।
उन्होंने कहा कि मैं प्रदेश व केंद्रीय नेतृत्व के फैसले का सम्मान करती हूं। भाजपा ने जो पांच साल मुझे सेवा करने का अवसर दिया। इसके लिए पार्टी नेतृत्व का आभार।