UP Assembly Election: 57 सीटों के लिए छठे चरण के मतदान के लिए अधिसूचना जारी

0
510
election comission
election comission

लखनऊ। चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश में छठे चरण के मतदान के लिए अधिसूचना जारी कर दी। इसके साथ ही इस चरण में 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि अधिसूचना के अनुसार छठे चरण के चुनाव में शामिल 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों के लिए 03 मार्च को मतदान होगा। इस चरण में 04 फरवरी से 11 फरवरी तक नामांकन किए जा सकेंगे।

अधिसूचना के अनुसार, छठे चरण में तीन मार्च को होने वाले मतदान के लिये 04 से 11 फरवरी तक नामांकन दाखिल होने के बाद 14 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 16 फरवरी है। अधिसूचना के अनुसार, छठे चरण में 10 जिलों बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, अम्बेडकर नगर, गोरखपुर, देवरिया और बलिया की 57 सीटों पर मतदान होगा। इनमें से 11 सीट अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि छठे चरण में कुल 02 करोड़ 14 लाख 62 हजार 816 मतदाता हैं। इस चरण की विधानसभा सीटों में अम्बेडकर नगर जिले की कटेहरी, टांडा, आलापुर(सु), जलालपुर, अकबरपुर, बलरामपुर जिले की तुलसीपुर, गैनसादी, अतरौला और बलरामपुर(सु), सिद्धार्थनगर जिले की शोहरतगढ़, कपिलवस्तु (सु), बंसी, इटवा और डुमरियागंज, बस्ती जिले की हरैया, कैप्टनगंज, रूधौली, बस्ती सदर और महादेवा(सु), संत कबीर नगर जिले की महेन्दवल, खलीलाबाद और धंघटा(सु), महराजगंज जिले की फरेन्दा, नौतनवा, सस्विा, महाराजगंज(सु), पनियारा, गोरखपुर जिले की कैम्पीयरगंज, पिपरैच, गोरखपुर सिटी, गोरखपुर गांव, सहजनवा, खजनी(सु), चौरी-चौरा, बंसगांव(सु) और चल्लिूपार, कुशीनगर जिले की खड्डा, पड़रौना, तमकुही राज, फाजिलनगर, कुशीनगर, हाता और रामकोला(सु), देवरिया जिले की रूद्रपुर, देवरिया, पथरदेवा, रामपुर करखना, भाटपाररानी, सलेमपुर(सु) और बरहाज, बलिया जिले की बेल्थरा रोड (सु), रसाड़ा, सिंकदरपुर, फेंफना, बलिया नगर, बांसडीह और बैरिया शामिल हैं।

गौरतलब है कि छठे चरण में शामिल 57 सीटों में से 2017 के चुनाव में भाजपा ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की थी। जबकि बसपा ने 4, सपा और कांग्रेस ने दो-दो सीटों पर तथा दो सीटों पर अन्य ने जीत दर्ज की थी। छठे चरण के लिये नामांकन के पहले दिन आठ लोगों ने अपनी उम्मीदवारी के पर्चे दाखिल किये। इनमें गोरखपुर शहर सीट से मुख्यमंत्री योगी आदत्यिनाथ ने भाजपा उम्मीदवार के रूप में और कुशीनगर की फाजिलनगर सीट से पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा के उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया। इसके अलावा, चौथे चरण के मतदान वाली सीटों पर दाखिल किए गए 852 नामांकन पत्रों की जांच में 200 नामांकन त्रुटिपूर्ण पाये जाने के कारण खारिज कर दिए गए।

Previous articleहॉस्टल के बाहर पकड़े गए लड़कों के पास मिले सूटकेस से ऐसा क्या निकला? आपको भी चौंका देगा ये Viral Video
Next articleUP Assemble Election: पश्चिम में भाजपा की नींव मजबूत करने आज फिर आएंगे नड्डा, राजनाथ और योगी, मथुरा, शामली और मुजफ्फरनगर में करेंगे प्रचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here