यूपी के चित्रकूट और भदोही जिलों में बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य लोग झुलस गए। चित्रकूट की राजापुर तहसील क्षेत्र के उप जिलाधिकारी (एसडीएम) प्रमोद झा ने बुधवार को बताया कि राजापुर थाना क्षेत्र के सिकरी गांव में मंगलवार शाम बारिश के दौरान मवेशी चरा रहे जयकरन यादव, चुनकू यादव और जबरा प्रजापति आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। इनमें से जयकरन (40) की मौके पर ही मौत हो गयी। चुनकू और जबरा को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसडीएम ने बताया कि पीड़ित परिवारों को दैवीय आपदा राहत कोष से सरकारी आर्थिक मदद देने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। वहीं, भदोही जिले के कोतवाली इलाके के रयां गांव में मंगलवार देर शाम तेज़ बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से खेत में जानवर चरा रहे हरिशंकर सरोज (74) की मौत हो गई। भदोही तहसील के नायब तहसीलदार बलवंत उपाध्याय ने बताया कि सरोज अचानक हुई बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए थे, तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। उन्हें महाराजा बलवंत सिंह सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां रात को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और ज़रूरी कार्रवाई की जा रही है।