जौनपुर पहुंची एमपी पुलिस, एक करोड़ 38 लाख रुपये के गबन के आरोप में एडीटर हिरासत में

0
430

यूपी के जौनपुर जिले में नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के ढालगर टोला मोहल्ले में मध्य प्रदेश के ग्वालियर से आई पुलिस टीम ने एक समाचार पत्र के कार्यालय पर छापा मारकर उसके संपादक अन्य साथी को हिरासत में ले लिया। जौनपुर पुलिस के अनुसार ग्वालियर से आए पुलिस अधिकारी ने बताया कि थाना मुरार में एक बड़े व्यवसायी ने जौनपुर से प्रकाशित एक अखबार के संपादक के ऊपर 1.38 करोड़ रुपये का गबन करने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसकी विवेचना चल रही थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उक्त संपादक ने अदालत से अग्रिम जमानत ले रखी थी।

संपादक की अग्रिम जमानत खारिज होने पर पुलिस टीम यूपी के जौनपुर जिले के लिए रवाना हुई और स्थानीय भंडारी पुलिस चौकी इंचार्ज लक्ष्मण प्रसाद, महिला दरोगा और कांस्टेबल के साथ उसके ससुराल व कार्यालय पर छापेमारी की। कई घंटे तक चली तलाशी के बाद भी जब वह नहीं मिला तो पुलिस ने उसके एक रिश्तेदार से एक कमरे का दरवाजा तुड़वाया। पुलिस ने कमरे में मौजूद संपादक को हिरासत में ले लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उक्त प्रकरण में कई बार अभियुक्त से पुलिस का सहयोग करने को कहा गया, पर हर बार वह गच्चा देकर फरार हो जाता था। इस बार वह गिरफ्त में आ गया। मध्य प्रदेश पुलिस उसे अग्रिम कार्रवाई के लिए के ग्वालियर मुरार थाना ले जा रही है।

Previous articleमहंगाई को लेकर अखिलेश का भाजपा पर हमला, बोले-देश के भविष्य को अंधकार की ओर धकेल रही है डबल इंजन सरकार
Next articleUP Latest News: तीन जून को यूपी में क्या करने जी रही है योगी सरकार, पीएम मोदी के आने की भी संभावना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here