UP today hindi news: दिल्ली के जहांगीरपुरी में बुलडोजर कार्रवाई पर आया मायावती का बयान, जानें क्या बोलीं बसपा प्रमुख

0
240

लखनऊ। दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में अतक्रिमण ध्वस्त करने की कार्रवाई के प्रति नाराजगी का इजहार करते हुए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने धर्म को भी इसके लिए इस्तेमाल करने से सांप्रदायिक सद्भाव को नुकसान होगा, जिसका फायदा देश विरोधी ताकतों को होगा। मायावती ने गुरुवार को सिलसिलेवार ट्विट कर कहा कि सरकार को उन अधिकारियों के खिलाफ भी सख्ती बरतनी चाहिये जिनके भ्रष्टाचार में अवैध निर्माण हो रहे हैं। दंगे और हिंसा पर कार्रवाई के नाम पर बुलडोजर चलाए जाने से गरीब लोग भी पिस रहे हैं।

योगी सरकार पर हमलावर हुईं मायावती, बोलीं-कानून के राज का मजाक बना रही यूपी सरकार

बुलडोजर कार्रवाई में पिस रहे गरीब

मायावती ने कहा, दिल्ली के जहांगीरपुरी सहित देश के अन्य राज्यों में भी अवैध निर्माण की आड़ में जो बुलडोजर चलाए जा रहे हैं जिसमें गरीब लोग भी प्रभावित हो रहे हैं, जबकि सरकार को उन अधिकारियों के विरुद्ध भी सख्ती करनी चाहिये जिनके भ्रष्टाचार की वजह से ही अवैध निर्माण हो रहे हैं। बसपा प्रमुख ने कहा देश में जहाँ भी दंगे व हिंसा होती है तो वहाँ कार्रवाई के नाम पर तुरन्त बुलडोजर चलाया जाये, जिसमें गरीब लोग भी पिस रहे हैं, यह उचित नहीं, बल्कि जो मूल दोषी हैं तो उनके विरुद्ध ही सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा साथ ही, धर्म को भी इसके लिए इस्तेमाल करना, तो इससे देश में आपसी सद्भाव खत्म होगा तथा इसका देश विरोधी ताकतें भी गलत फायदा उठा सकती हैं। इस मामले में भी सरकारों को जरूर सोचना चाहिये। बीएसपी की यह सलाह। गौरतलब है कि दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में उत्तरी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) ने बुधवार को अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया था। हालांकि उच्चतम न्यायालय के यथास्थिति बनाए रखने के आदेश के बाद अभियान रोक दिया गया था। जहांगीरपुरी क्षेत्र में 16 अप्रैल को हनुमान जयंती पर आयोजित शोभायात्रा के दौरान दो गुटों के बीच हिंसक झड़पें हुई थीं।

Previous articleUP Big Accident: यूपी में फिर बड़ा हादसा, फतेहपुर में बारातियों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई, पांच की मौत, 15 घायल
Next articleCM Yogi Order: जेल को लेकर सीएम योगी का आदेश, भीड़ कम करने को लेकर अफसरों को बताया नया प्लान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here