रामपुर में बड़ा हादसा: बिजली के खंभे से टकराई इनोवा कार, छह लोगों की मौत पर मौत

0
242

यूपी के रामपुर जिले के अजीम नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गयी, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि मुरादाबाद की ओर से तेज रफ्तार से आ रही इनोवा कार अजीम नगर थाना क्षेत्र में अनियंत्रित होकर पहले बिजली के खंभे से भिड़ी और फिर पेड़ से जा टकराई।

उन्होंने बताया कि गाड़ी में 11 लोग सवार थे। छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है, जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे में एक बच्चा सुरक्षित बच गया है। ये लोग मुरादाबाद जिले के निवासी हैं और एक शादी समारोह में शामिल होने रामपुर आ रहे थे। पुलिस के अनुसार सभी लोग मुरादाबाद के थाना दिलारी इलाके के एक ही गांव रहटा माफी के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि मृतकों में विनीत (30) , राजेश (45), ऋषभ (28), आकाश सक्सेना (29), विवेक चौहान (20), सौरभ (31) शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक कुमार ने बताया कि मृतकों के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।

Previous articleश्रीकृष्ण जन्मभूमि की जमीन से हटेगी शाही मस्जिद ईदगाह? 19 मई को होगा फैसला
Next articleयमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा: शादी समारोह से लौट रहे एक ही परिवार के सात लोगों की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here