दिल्ली में इस क्षेत्र की बुधवार और गुरुवार को बंद रहेंगी शराब की दुकानें, जानें वजह

0
464

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 10 फरवरी को होने वाले मतदान के मद्देनजर गाजियाबाद और नोएडा से जुड़ी दिल्ली की सीमाओं के 100 मीटर के दायरे में आने वाली शराब की सभी दुकानें मंगलवार की शाम से अगले दो दिनों तक बंद रहेंगी। दिल्ली के आबकारी आयुक्त द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, आठ फरवरी शाम छह बजे से लेकर 10 फरवरी को मतदान समाप्त होने तक (मतदान से 48 घंटे पहले) और 10 मार्च को मतगणना के दिन शुष्क दिवस (शराब बंदी) रहेगा।

नोटिस में कहा गया है कि यह आदेश आबकारी विभाग के सभी लाइसेंस धारकों के लिए अनिवार्य होगा, जिनकी दुकानें या बार एनसीआर में दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा के 100 मीटर के दायरे में आती हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 10 फरवरी को होने वाले मतदान में गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) भी शामिल है।

Previous articleUP Assembly Election: हस्तिनापुर पहुंची प्रियंका गांधी और सचिन पायलट, वोटरों से की यूपी में कांग्रेस की सरकार बनाने की अपील
Next articleभ्रष्टाचार करना और तुष्टीकरण की राजनीति करना यही है कांग्रेस का असली काम : पीएम मोदी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here