Delhi Weather: दिल्ली के इन इलाकों में हो सकती है हल्की बारिश, जानें राजधानी का तापमान

0
286

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार रात भर बारिश हुई और न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है। दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 271 रहा। एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच अच्छा 51 और 100 के बीच संतोषजनक 101 और 200 के बीच मध्यम 201 और 300 के बीच खराब 301 और 400 के बीच बेहद खराब तथा 401 और 500 के बीच गंभीर श्रेणी में माना जाता है।

मौसम विभाग के कार्यालय ने आमतौर पर बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश होने या बूंदाबांदी के साथ तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है। अधिकतम तापमान करीब 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है।

Previous articleVideo Viral: बीच सड़क पर साइकिल पर बैठकर स्टंट करने लगा शख्स…देखने वालों के खड़े हो रोंगहटे
Next articleUP Election: महिलाओं की सुरक्षा, वन रैंक वन पेंशन…प्रियंका गांधी आज जारी कर सकती हैं कांग्रेस का घोषणा पत्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here