इन दिनों महाराष्ट्र के किसान पानी की कमी से जूझ रहे हैं. जहां एक महीने पहले भारी बारिश से फसलों को नुकसान हो रहा था, वहीं अब पानी की किल्लत से फसल बर्बाद हो रही है. जी हां, सूखा प्रभावित नासिक के येओला तालुका के पूर्वी हिस्से में ये स्थिति है कि किसान 3,000 रुपये में 25,000 लीटर पानी का टैंकर खरीद कर प्याज़ की खेती करने पर मजबूर हैं.जबकि इस साल औसत से ज्यादा बारिश हुई है फिर भी किसानों को पानी खरीद कर गुजरा करना पड़ रहा है. पानी की ऐसी ही किल्लत बनी रही तो प्याज की लागत में काफी वृद्धि हो जाएगी.
गर्मी की शुरुआत होते ही राजापुर सहित कई क्षेत्र के कुएं के पानी सूखने लग गए हैं. जिसके चलते किसानों ने टैंकर से पानी खरीदकर अपनी प्याज की फसल को बचाने के लिए संघर्ष करना शुरू कर दिया है.प्रभावित किसानों का कहना है कि अभी पानी को लेकर इतनी किल्लत हो रही है तो फिर गर्मियों के फसलों के लिए सब कुछ ठीक नहीं रहेगा.पानी की कमी के कारण फसलों को नुकसान हो सकता है. अभी से किसानों को ख़रीदे गए पानी से प्याज की खेती करनी पड़ रही है.ऐसे में खर्चा भी बढ़ रहा है.