जंगल में चल रही थी अवैध शराब की भट्टी, पुलिस ने मौके पर पहुंच किया भंडाफोड़

0
267

मुज़फ़्फ़रनगगर की शहर कोतवाली पुलिस ने रोहाना के जंगल में चल रही शराब की भट्टी का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपित को दबोच लिया। मौके से भारी मात्रा में अवैध शराब, लहन और उपकरण बरामद किए गए।

शहर कोतवाल आनंददेव मिश्रा ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर असलाह और शराब की रोकथाम के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। टीम ने सूचना के आधार पर रोहाना के जंगल में काली नदी के पास चल रही शराब की भटठी पर छापेमारी की। पुलिस ने मौके से एक आरोपित को दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम सन्नी पुत्र तेजपाल निवासी गांव पावटी थाना चरथावल को दबोच लिया। पुलिस ने मौके से 1890 लीटर कच्ची शराब, 1500 लीटर लहन, 13 ड्रम समेत शराब बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। कोतवाल ने बताया कि आरोपित सन्नी चरथावल थाने का हिस्ट्रीशीटर है जो पहले भी अवैध शराब बनाने के आरोप में जेल जा चुका है।

Previous articleसहारनपुर पुलिस के हाथ लगा स्मैक तस्कर, नशीले पदार्थो के साथ बरामद की लाखों की नकदी
Next articleUttarakhand Ki Khabre: 10 फरवरी को नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी होंगे आमने-सामने, अल्मोड़ा जिले में करेंगे जनसम्पर्क

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here