मुज़फ़्फ़रनगगर की शहर कोतवाली पुलिस ने रोहाना के जंगल में चल रही शराब की भट्टी का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपित को दबोच लिया। मौके से भारी मात्रा में अवैध शराब, लहन और उपकरण बरामद किए गए।
शहर कोतवाल आनंददेव मिश्रा ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर असलाह और शराब की रोकथाम के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। टीम ने सूचना के आधार पर रोहाना के जंगल में काली नदी के पास चल रही शराब की भटठी पर छापेमारी की। पुलिस ने मौके से एक आरोपित को दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम सन्नी पुत्र तेजपाल निवासी गांव पावटी थाना चरथावल को दबोच लिया। पुलिस ने मौके से 1890 लीटर कच्ची शराब, 1500 लीटर लहन, 13 ड्रम समेत शराब बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। कोतवाल ने बताया कि आरोपित सन्नी चरथावल थाने का हिस्ट्रीशीटर है जो पहले भी अवैध शराब बनाने के आरोप में जेल जा चुका है।