सहारनपुर पुलिस के हाथ लगा स्मैक तस्कर, नशीले पदार्थो के साथ बरामद की लाखों की नकदी

0
527

गागलहेड़ी क्षेत्र में पुलिस ने लाखों की स्मैक और नकदी समेत नशे के सौदागर को गिरफ्तार कर लिया। उसका साथी पुलिस को चकमा देकर फरार होने मे कामयाब रहा।

एसओ संदीप बालियान ने बताया कि सूचना पर पुलिस टीम ने दून हाइवे फ्लाईओवर के नीचे भगवानपुर रोड पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। आरोपित कामिल पुत्र रिजवान सीकरी चिलकाना व आजम बुड्डाखेड़ा जो किसी वाहन की इंतजार में खड़े थे, पुलिस को देख भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर कामिल को दबोच लिया। जबकि कामिल का साथी आजम पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा। पकड़े गए कामिल के पास से 100 ग्राम स्मैक 100 ग्राम कट पदार्थ दो पोलोथिन पाउच एक स्मैक तोलने के लिए कांटा, मोबाइल व तीन लाख 10 हजार की नकदी बरामद हुई। एसओ ने बताया कि पकड़ी गई स्मैक की बाजार कीमत लगभग 11 लाख रुपये है। पुलिस ने अभियुक्त को मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। जबकि फरार आजम की तलाश के लिए टीम गठित कर तलाश शुरू जारी है।

Previous articleभाजपा के लिए मौसम खराब…बिजनौर में मोदी की रैली रद्द होने पर जयंत ने कसा तंज
Next articleजंगल में चल रही थी अवैध शराब की भट्टी, पुलिस ने मौके पर पहुंच किया भंडाफोड़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here