2022 के इस बजट में हुआ किसानों के साथ धोखा: राकेश टिकैत

0
309

भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) नेता राकेश टिकत ने मंगलवार को केंद्र सरकार के पेश किये गए 2022 के बजट को किसानों के साथ भारी धोखा बताया है। राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार ने किसानों को कोई राहत नहीं दी है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने एमएसपी का बजट कम कर दिया है। इससे लगता है कि सरकार एमएसपी पर खरीदारी नहीं करना चाहती है।

राकेश टिकैत ने ट्वीट किया, ”किसानों को #बजट2022 में  सरकार ने दिया भारी धोखा। किसानों की दो गुनी आय करने, सम्मान निधि, 2 करोड़ रोजगार, एमएसपी, खाद – बीज, डीजल और कीटनाशक पर कोई राहत नहीं। एमएसपी पर फसल खरीद में बजट एलोकेशन से फसलों में होगा घाटा।”

टिकैत ने सोशल साइट कू पर लिखा, ”आज बजट में मोदी सरकार ने MSP का बजट पिछले साल से काफी कम कर दिया। 2021-22 में MSP पर खरीदी का बजट 248000 करोड़ था जो 2022-23 के बजट में घट कर 237000 करोड़ रह गया,वह भी सिर्फ धान और गेहू की खरीदी के लिए। ऐसा लगता है सरकार दूसरे फसलों की MSP पर खरीदी करना ही नहीं चाहती है।

Previous articleसीएम योगी ने बोला अखिलेश और जयंत पर हमला, पश्चिम यूपी में हो रहे दंगो का ठहराया ज़िम्मेदार
Next article‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ मैराथन के जरिये महिला वोटर्स को अपने पक्ष में लाने में जुटी है प्रियंका गांधी वाड्रा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here