उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्नेयनाथ मंगलवार को अखिलेश यादव और जयंत चौधरी पर बड़ा हमला किया। गाजियाबाद में सीएम योगी ने कहा कि वेस्ट यूपी को दंगों की आग में झोंकने की साजिश की जा रही है। उन्होंने बिना नाम लिये कहा कि दो लड़के जोड़ी बनाकर आए हैं। एक ने दंगे कराए और दूसरा दिल्ली में बैठकर तमाशा देखता रहा।
सीएम योगी ने कहा कि भाजपा नेताओं के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्जकर उन्हें जेल में यातनाएं दी गईं। महीनों तक मुजफ्फरनगर जलता रहा कोई पूछने वाला नहीं था। फिर से ये लोग दो लड़कों की जोड़ी बनाकर दंगों की भट्टी में पश्चिमी उत्तर प्रदेश को झोंकने की साजिश के तहत आए हैं।