Viral News: अक्सर देखा जाता है कि अपने आसपास खतरा महसूस होता देख सामने व्यक्ति तुरंत रिएक्ट करता है, फिर वह चाहे इंसान हो या फिर कोई जानवर या कोई जीव। इसका एक जीता-जागता उदाहरण है सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो जिसमें एक हाथी को हमला करते देखा गया। जंगल में एक से एक खूंखार जानवर बसता है। इस जंगल में जब जेसीबी पहुचंती है तो हाथी उसे देखकर खूंखार हो जाता है और जेसीबी पर हमला करने की कोशिश भी करता है, लेकिन उसकी यह ताकत धरी की रह जाती है।
सोशल मीडिया (Social Media) पर जो वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, उसमें एक हाथी अचानक से क्रेन के सामने आ जाता है और उसके सामने अपनी शक्ति का प्रदर्शन करने लगता है। लेकिन हाथी अपने सिर से क्रेन को धक्का देता है। इस वीडियो (Video) को देख हर किसी को समझ आ गया कि आखिर क्यों हाथी की ताकत के सामने सब कुछ धरा रह जाता है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया ये वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है। इस वीडियो (Video) को wild_animals_creation नाम के इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसके कैप्शन में लिखा है- हाथी बनाम जेसीबी मशीन… इस वीडियो पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज कराई है। एक यूजर ने लिखा है- समझ नहीं आ रहा है कि नासमझ कौन है, इंसान या फिर जानवर।