सोशल मीडिया में एक गाय का मजेदार वीडियो हर तरफ छाया हुआ है। वीडियो में ऐसा कुछ नजर आता है जो शायद ही पहले कभी देखा हो। इसमें एक गाय ट्रक कंटेनर के ऊपर चढ़ गई और सीधे इसके केबिन की छत पर जाकर खड़ी हो गई। वीडियो कुछ ही समय में हजारों बार देखा जा चुका है और नेटिजन भी इसपर जमकर कमेंट कर रहे हैं।
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक ट्रक गायों से खचाखच ट्रक को लेकर हाईवे पर था कि तभी ड्राइवर को कंटेनर के भीतर कुछ आहट सी महसूस हुई है। फ्रेम में इसके बाद जो कुछ सामना आया देखकर हंसी भी नहीं रुकेगी। देख सकते हैं कि ड्राइवर ने जब बाहर निकलकर देखा एक गाय कंटेनर से बाहर निकल गई और सीधे ट्रक केबिन की छत पर जाकर खड़ी हो गई।
देख सकते हैं कि गाय को ट्रक केबिन के ऊपर खड़ा देखकर अन्य वाहन कर्मचारी उसे वापस कंटेनर में ले जाने की खूब कोशिश करते हैं, मगर गाय एक इंच भी नहीं हिलती। इस दौरान एक शख्स को हंसते हुए साफ देखा जा रहा है। फ्रेम में इसके बाज जो कुछ नजर आता है बड़ा मजेदार भी है।