देहरादून। उत्तरकाशी के बड़कोट में आज तड़के सुबह करीब पांच बजकर तीन मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.1 मापी गई है। जानकारी के अनुसार, भूकंप के झटकों से किसी प्रकार की कोई नुकसान की खबर सामने नहीं आई है। भूकम्प का केन्द्र टिहरी जनपद में बताया जा रहा है।
cheap facebook account accounts marketplace find accounts for sale
facebook ads accounts account trading platform account purchase