नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 90 प्रतिशत रहा। मंगलवार को अधिकतम तापमान के 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार की सुबह वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रही। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 339 दर्ज किया गया। सोमवार की शाम चार बजे भी एक्यूआई इसी श्रेणी में था। शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा 51 और 100 के बीच संतोषजनक 101 और 200 के बीच मध्यम 201 और 300 के बीच खराब 301 और 400 के बीच बहुत खराब और 401 और 500 के बीच गंभीर श्रेणी में माना जाता है। सोमवार को सफदरजंग वेधशाला ने राष्ट्रीय राजधानी का न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया था जो सामान्य से दो डिग्री कम था। सोमवार का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम, 16.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।
Dubai Nightlife An Enfire Guide 2025 March Update link (Karma)
Seven Proven Ways Create Website Traffic website (Aja)
Great post man, keep the nice work, just shared this with my friendz