UP Assembly Election: चौथे चरण के 129 उम्मीदवारों पर दर्ज हैं आपराधिक मामले, एडीआर की रिपोर्ट में खुलासा

0
596

लखनऊ। यूपी चुनाव के चौथे चरण में लगभग 27 प्रतिशत उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं। एक रिपोर्ट में इसकी जानकारी मिली है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने चुनावी मैदान में उतरे 624 उम्मीदवारों में से 621 के शपथ पत्रों का वश्लिेषण करने के बाद कहा कि 167 या 27 प्रतिशत उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं। 129 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं।

प्रमुख दलों में, कांग्रेस से विश्लेषण किए गए 58 उम्मीदवारों में से 31 (53 प्रतिशत), सपा से विश्लेषण किए गए 57 उम्मीदवारों में से 30 (53 प्रतिशत), बसपा से विश्लेषण किए गए 59 उम्मीदवारों में से 26 (44 प्रतिशत), भाजपा से विश्लेषण किए गए 57 उम्मीदवारों में से 23 (40 प्रतिशत) और आप से वश्लिेषण किए गए 45 उम्मीदवारों में से 11 (24 प्रतिशत) ने अपने हलफनामों में अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं। 9 उम्मीदवारों ने महिलाओं के खिलाफ अपराध से जुड़े मामले घोषित किए हैं। दो उम्मीदवारों ने रेप से जुड़े मामले घोषित किए हैं।

Previous articleUP Chunav ki khabar: आज थम जाएगा तीसरे चरण के चुनाव का प्रचार, 20 फरवरी को 59 विधानसभा सीटों पर होगा मतदान
Next articleहरियाणा के किसानो को मिली बड़ी रहत, फसल के नुकसान का मुआवजा देगी हरियाणा सरकार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here