Video Viral: कंटेनर से निकलकर अचानक ट्रक की छत पर पहुंच गई गाय

10
862

सोशल मीडिया में एक गाय का मजेदार वीडियो हर तरफ छाया हुआ है। वीडियो में ऐसा कुछ नजर आता है जो शायद ही पहले कभी देखा हो। इसमें एक गाय ट्रक कंटेनर के ऊपर चढ़ गई और सीधे इसके केबिन की छत पर जाकर खड़ी हो गई। वीडियो कुछ ही समय में हजारों बार देखा जा चुका है और नेटिजन भी इसपर जमकर कमेंट कर रहे हैं।

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक ट्रक गायों से खचाखच ट्रक को लेकर हाईवे पर था कि तभी ड्राइवर को कंटेनर के भीतर कुछ आहट सी महसूस हुई है। फ्रेम में इसके बाद जो कुछ सामना आया देखकर हंसी भी नहीं रुकेगी। देख सकते हैं कि ड्राइवर ने जब बाहर निकलकर देखा एक गाय कंटेनर से बाहर निकल गई और सीधे ट्रक केबिन की छत पर जाकर खड़ी हो गई।

देख सकते हैं कि गाय को ट्रक केबिन के ऊपर खड़ा देखकर अन्य वाहन कर्मचारी उसे वापस कंटेनर में ले जाने की खूब कोशिश करते हैं, मगर गाय एक इंच भी नहीं हिलती। इस दौरान एक शख्स को हंसते हुए साफ देखा जा रहा है। फ्रेम में इसके बाज जो कुछ नजर आता है बड़ा मजेदार भी है।

Previous articleकेजरीवाल सरकार की बड़ी घोषणा, वोटिंग वाले दिन दिल्ली में काम कर रहे यूपी के मतदाताओं को मिलेगी छुट्टी, नहीं कटेगी सैलेरी
Next articleजंगल में जेसीबी देखकर आक्रामक हुआ हाथी…जेसीबी पर दिखाई ताकत, देखें मजेदार Video

10 COMMENTS

  1. This is really interesting, You’re a very skilled blogger. I’ve joined your feed and look forward to seeking more of your magnificent post. Also, I’ve shared your site in my social networks!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here