रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीट के उपचुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारेगी कांग्रेस

0
215

उत्तर प्रदेश की रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीटों के लिये हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस ने उम्मीदवार न उतारने का फैसला किया है। प्रदेश कांग्रेस की ओर से आज जारी बयान में यह जानकारी दी गयी है। पार्टी के प्रभारी (प्रशासन) योगेश दीक्षित ने एक बयान में कहा कि कांग्रेस, रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी। उन्होंने इसकी वजह बताते हुए कहा कि विधान सभा चुनाव के नतीजों को देखते हुए यह जरूरी है कि उप्र में कांग्रेस स्वयं का पुनर्नर्मिाण करे जिससे कि 2024 के चुनाव में स्वयं को एक मजबूत विकल्प के रूप में पेश कर सके।

गौरतलब है कि लोकसभा की इन दो सीटों पर उपचुनाव के लिये 23 जून को होने वाले मतदान से पूर्व आज 06 जून को नामांकन की अंतिम तिथि है। उप्र में विधान सभा चुनाव से पहले आजमगढ़ सीट से सांसद अखिलेश यादव और रामपुर सीट से सांसद आजम खान के इस्तीफे के कारण इन सीटों पर उपचुनाव हो रहा है। यादव और खान ने विधान सभा के सदस्य चुने जाने के कारण लोक सभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।

Previous articleफिरोजाबाद में किशोरी से गैंगरेप, मोहल्ले के ही तीन लड़कों पर दर्ज हुआ मुकदमा
Next articleकानपुर हिंसा मामले में 38 गिरफ्तार, चस्पा किये गये शहर में दंगाइयों के पोस्टर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here