आज एक दिन के दौरे पर कर्नाटक जाएंगे सीएम योगी

0
161

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर कर्नाटक में बैंगलुरू के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से गुरुवार दी गई जानकारी के अनुसार योगी 11:35 बजे बैंगलुरू पहुंचेगे। यहां से वह हेलीकॉप्टर द्वारा बेंगलुरु के पास स्थित नेलमंगला स्थित एसडीएम इंस्टीट्यूट ऑफ नेचुरोपैथी एंड योगिक साइंस जाएंगे।
इस दौरान वह दोपहर 12 बजे प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति पर आधारित इस विश्व प्रसिद्ध संस्थान के कैंपस का दौरा कर संस्थान के प्रमुख डॉ. वीरेंद्र हेगड़े जी के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद वह संस्थान में ही स्थित श्रीधर्मस्थल मंजुनाथेश्वर ‘क्षेमवन’ यूनिट के उद्घाटन समारोह में शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम के बाद वह लगभग ढाई बजे बैंगलुरु से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

Previous articleछत्तीसगढ़ में अपराध दर में पहले की तुलना में आई कमी, एनसीआरबी रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
Next articleअजय मिश्रा उर्फ टेनी की जमानत निरस्त करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करेगा हाईकोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here