मस्जिदों से उतारे गए लाउडस्पीकर; स्कूलों और अस्पतालों को दान किए जा रहे: सीएम योगी

0
181

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश की मस्जिदों में लाउडस्पीकर की आवाज या तो कम कर दी गई या इन्हें हटा दिया गया है। उन्होंने कहा कि हटाए गए लाउडस्पीकर स्कूलों और अस्पतालों को दान किए जा रहे हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की साप्ताहिक पत्रिकाओं ऑर्गनाइजर एवं पांचजन्य’ के 75 साल पूरा होने पर यहां आयोजित मीडिया संगोष्ठी को ऑनलाइन माध्यम से संबोधित करते हुए आदित्यनाथ ने कहा, कई राज्यों में चुनाव खत्म होने के बाद दंगे हुए थे।

उत्तर प्रदेश में चुनाव के दौरान या बाद में कोई दंगा नहीं हुआ। यह वही उत्तर प्रदेश है, जहां पहले छोटे-छोटे मुद्दों पर दंगे होते थे। राज्य में आवारा पशुओं की समस्या को लेकर उन्होंने इससे निपटने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कई कदमों का जिक्र किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में तीर्थस्थल का विकास किया जा रहा है।

Previous articleसिद्धार्थनगर हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख, मरने वालों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की मदद का ऐलान
Next articleयूपी नगर निकाय चुनाव में नई रणनीति के साथ मैदान पर उतरेगी कांग्रेस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here