UP Assembly Election: पूर्वांचल का गौरव गोरखपुर बन रहा है देश का गौरव: सीएम योगी

3
626

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डबल इंजन की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार में पूर्वांचल का गौरव गोरखपुर देश का गौरव बन रहा है। सीएम योगी ने रविवार को यहां जन संवाद कार्यक्रम में कहा कि नए उत्तर प्रदेश का नया गोरखपुर पर्यटन तथा वन्यजीवों के संरक्षण-संवर्धन का केंद्र बनकर उभरा है। डबल इंजन की भाजपा सरकार में यहां 259.15 करोड़ रूपये लागत से शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान स्थापित हुआ है। गोरखपुर वासियों के लिए डबल इंजन की भाजपा सरकार की जो सर्वोच्च प्राथमिकताएं हैं, यातायात सेवा का सुदृढ़ीकरण भी उनमें से एक है। इस क्रम में जिले में इलेक्ट्रिक बसों की सेवा आरंभ की गई है। इस सुविधा से प्रदूषण शून्य होगा और यात्रा सुगम व सस्ती होगी।

गोरखपुर विधानसभा क्षेत्र से पहली बार किस्मत आजमा रहे मुख्यमंत्री ने कहा कि तीर्थंकर महावीर जी, करुणावतार गौतम बुद्ध जी व महायोगी गुरु गोरखनाथ जी के पावन आशीर्वाद एवं शिक्षाओं से प्रदिप्त गोरखपुर के राष्ट्रवादी व ऊर्जावान नागरिकों से संवाद का पुनः अवसर मिल रहा है। उन्होने कहा कि गोरखपुर अब समृद्ध शहर बनने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है। डबल इंजन की भाजपा सरकार में उ.प्र. की चिकित्सा व्यवस्था सुदृढ़ हुई है। गोरखपुर के बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज में 284.60 करोड़ रूपये लागत से नवनिर्मित 500 बेडेड बाल रोग अस्पताल इसका साक्षी है। सभी को और समुचित चिकित्सा मुहैया कराने के लिये सरकार संकल्पित हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की भाजपा सरकार में गोरखपुर को सैनिक स्कूल मिला है। 153.65 करोड़ रूपये की लागत से बन रहा शिक्षा, राष्ट्रीयता व अनुशासन का यह ‘विद्या मंदिर’ राष्ट्र निर्माण में अपना अमूल्य योगदान देगा। हमारे गोरखपुर ने चिकित्सा-शिक्षा के क्षेत्र में रिकॉर्ड उपलब्धि हासिल की है। डबल इंजन की भाजपा सरकार में यहां 267.51 करोड़ रुपये लागत से बन रहा महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय प्रदेश का प्रथम आयुष विश्वविद्यालय है जो पूरे भारत के लिए वरदान साबित होगा। उन्होंने कहा कि नए उत्तर प्रदेश का नया गोरखपुर चिकित्सा क्षेत्र में ‘आत्मनर्भिरता’ की ओर तीव्र गति से अग्रसर है।

डबल इंजन की भाजपा सरकार में 1,011 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित एम्स गोरखपुर पूर्वांचल की ‘जीवन रेखा’ सद्धि हुआ है। इससे उप्र के साथ अन्य पड़ोसी राज्य व नेपाल भी लाभान्वित हो रहे हैं। सीएम योगी ने कहा कि ‘नए उत्तर प्रदेश’ में पुलिस का आधुनिकीकरण व आधारभूत ढांचे का सुदृढ़ीकरण निरंतर हो रहा है। गोरखपुर में पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय की क्षमता विस्तारण व प्रशासनिक भवन एवं 26वीं वाहिनी पीएसी बैरक का निर्माण उसकी एक झलक है। जनता को सभी सुविधाएं मुहैया कराना हमारा संकल्प है। जन कल्याण ही हमारा एकमात्र लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि हमने गोरखपुर में ‘लेक व्यू विस्तार आवासीय योजना’ के अंतर्गत लोगों को उनके ‘सपनों का घर’ प्रदान कर उनके जीवन को उल्लास के प्रकाश से प्रकाशित करने का कार्य किया है। डबल इंजन की भाजपा सरकार सभी के सपनों को साकार कर रही है।

Previous articleUP Election: बसपा प्रमुख मायावती का दावा, पहले चरण की वोटिंग के बाद विपक्षियों के उड़े होश
Next articleUP Assembly Election: पांचवे चरण की वोटिंग में 11 बजे तक 21 फीसदी मतदान, जानें हर जिले का वोटिंग प्रतिशत

3 COMMENTS

  1. Howdy! Do you know if they make any plugins to assist with Search Engine Optimization? I’m
    trying to get my blog to rank for some targeted keywords but I’m not seeing very good results.
    If you know of any please share. Cheers!

    You can read similar article here: Eco wool

  2. I am really inspired with your writing skills and also with the format on your blog. Is that this a paid topic or did you customize it your self? Either way keep up the nice high quality writing, it’s rare to peer a great weblog like this one today. I like dainikup.com ! It is my: Tools For Creators

  3. I’m really inspired along with your writing talents as well as with the structure for your blog. Is this a paid subject matter or did you modify it yourself? Either way keep up the excellent high quality writing, it’s rare to peer a nice weblog like this one these days. I like dainikup.com ! It’s my: Snipfeed

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here