यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि कहीं पर भी गैर जरूरी लाउडस्पीकर लगाए जाने अथवा तेज आवाज की शिकायत पर संबंधित सर्किल के अधिकारी जवाबदेह होंगे। सीएम योगी ने यहां सड़क सुरक्षा पर बुलायी गयी एक बैठक में कहा कि बातचीत के जरिये ही हमने अनावश्यक रूप से लगाये गए लाउडस्पीकरों को हटाने में सफलता पाई है। लाउडस्पीकर की आवाज संबंधित परिसर के भीतर ही रहेगी, सौहार्द के साथ हमने यह करके उदाहरण प्रस्तुत किया है।
यह स्थिति आगे भी बनी रहे। यदि फिर कहीं अनावश्यक लाउडस्पीकर लगाए जाने/तेज आवाज में बजने की शिकायत प्राप्त हुई तो सम्बंधित सर्किल के पुलिस अधिकारी, डप्टिी कलेक्टर व अन्य अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होने कहा कि संवाद के माध्यम से विभन्नि जनपदों में जो लाउडस्पीकर लोगों ने हटाये हैं, उन्हें आवश्यकतानुसार निकटस्थ स्कूलों को उपलब्ध कराने में सहयोग करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दिनों राम नवमी, अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती और ईद सहित अनेक पर्वों के शांति और सौहार्दपूर्ण आयोजन के माध्यम से उत्तर प्रदेश ने एक बड़ा और सकारात्मक संदेश दिया है।


Premium attention to detail, maintains our investment property value. This is luxury cleaning done right. Luxury delivered.
Dry Cleaning in New York city by Sparkly Maid NYC