चित्रकूट में हादसा: बस की टक्कर लगने से बाइक सवार दो युवकों की मौत

0
199

चित्रकूट जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के खुटहा गांव के नजदीक एक बस की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई। कर्वी सदर कोतवाली क्षेत्र की पुलिस चौकी शिवरामपुर के प्रभारी उपनिरीक्षक (एसआई) राकेश मौर्य ने गुरुवार को बताया कि खुटहा गांव के नजदीक कोटा मोड़ पर रात करीब साढ़े दस बजे एक डबल डेकर निजी बस की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई।

मृतकों की पहचान बरवारा गांव के रहने वाले रामानंद (28) और प्रेम सिंह (29) के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है और दोनों युवकों के शवों का आज पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। मौर्य ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों ने हेलमेट नहीं पहना था। दोनों एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार से आ रही बस ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

Previous articleलाउडसपीकर को लेकर फिर सख्त दिखे सीएम योगी, बोले-आवाज तेज हुई तो नपेंगे अधिकारी
Next articleज्ञानवापी मस्जिद केस: वाराणसी कोर्ट की सुनवाई पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here