विधायक अब्बास अंसारी सहित पांच के खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज

0
25

बांदा। दिवंगत माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे और मऊ सीट से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक अब्बास अंसारी सहित पांच लोगों के खिलाफ चित्रकूट जिले की कर्वी कोतवाली में मंगलवार को गैंगस्टर अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। चित्रकूट जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अरुण कुमार सिंह बुधवार को बताया कि मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी के अलावा उसके वाहन चालक नियाज़ अंसारी, जेल की कैंटीन व्यवस्थापक रहे नवनीत सचान, लेखाकार शहबाज आलम खान और समाजवादी पार्टी के स्थानीय नेता फराज खान के खिलाफ कर्वी कोतवाली में मंगलवार को गैंगस्टर अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया, इन पर अब्बास अंसारी के चित्रकूट की रगौली जेल में बंद रहने के दौरान गैंग चलाकर रंगदारी वसूलने और लोगों को डराने-धमकाने के आरोप हैं। यह मुकदमा कर्वी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) उपेंद्र सिंह की तहरीर पर दर्ज किया गया है। सिंह ने बताया कि विभिन्न मामलों में आरोपी विधायक अब्बास अंसारी इस वक्त कासगंज की जेल में बंद है। अन्य चार आरोपी फिलहाल जमानत पर बाहर हैं। यह चारों आरोपी इसके पहले अब्बास और उसकी पत्नी निकहत अंसारी को अवैध ढंग से जेल में मिलवाने के आरोप में जेल जा चुके हैं।

Previous articleआरोप लगाने से पहले ‘डीएनए’ का फुल फॉर्म तो जान लेते, अखिलेश का योगी पर तंज
Next articleबुलडोजर चलाना हर किसी के बस की बात नहीं, इसके लिए क्षमता और दृढ़ प्रतिज्ञा चाहिए : योगी