आरोप लगाने से पहले ‘डीएनए’ का फुल फॉर्म तो जान लेते, अखिलेश का योगी पर तंज

0
6

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा के ‘डीएनए’ के संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की टिप्पणी पर बुधवार को पलटवार करते हुए कहा कि आरोप लगाने से पहले उन्हें ‘डीएनए’ का फुल फॉर्म जान लेना चाहिये। सपा प्रमुख ने मुख्यमंत्री का नाम लिए बगैर कहा कि जो लोग ज्यादा बोलते हैं उन्हें ज्यादा सुनना भी पड़ता है। दरअसल आदित्यनाथ ने मंगलवार को मुख्य विपक्षी दल सपा पर निशाना साधते हुए कहा था कि सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न कर राज्य के लोगों के सामने पहचान का संकट खड़ा करने वाली सपा के डीएनए में अराजकता और गुंडागर्दी पैबस्त है। इस पर यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ”आरोप लगाने से पहले फुल फॉर्म तो जान लेते। डीएनए का मतलब है डीऑक्सी राइबोन्यूक्लिक एसिड। वैसे जानते होते तो भी बोल न पाते। उन्होंने कहा, ‘अरबों-करोड़ों में सांसद-विधायक की भर्ती करवाने वाले लोग, जितना कम बोलें उतने में ही उनकी इज़्ज़त है। ज़्यादा बोलने वालों को ही, ज़्यादा सुनना पड़ता है।

Previous articleयूपी में हादसा: ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत
Next articleविधायक अब्बास अंसारी सहित पांच के खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज