45 यात्रियों से भरी बस पलटी, चालक की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल

5
330

पीलीभीत से गोला डिपो जा रही रोडवेज बस असम हाइवे पर बिठौरा कसबा के पास गुरुवार को दोपहर असंतुलित होकर खाई में पलट गई। बस में 45 यात्री थे। अधिकतर यात्रियों को मामूली चोटें आईं पर पुलिस के पहुंचने तक अधिकतर यात्री किसी तरह बस से निकलकर अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए। चालक बस के नीचे दब गया था। 

क्रेन से बस को उठाकर चालक को बाहर निकाला गया। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। चालक और गंभीर रूप से घायल दो यात्रियों को जिला अस्पताल भेजा गया। जहां डाक्टरों ने चालक को मृत घोषित कर दिया। लखीमपुर के कस्बा गोला गोकर्णनाथ के मोहल्ला मुन्नू गंज निवासी संविदा रोडवेज बस चालक 50 वर्षीय कपिल कुमार की मौत हुई है। पूरनपुर गांधी आश्रम में कार्यरत राधेश्याम तिवारी और लुधियाना के चावल व्यापारी जगजीत कुुमार इसी बस में सवार थे और घायल हुए हैं। दोनों का पीलीभीत के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

गुरुवार को पौने दो बजे बस पीलीभीत से बस लखीमपुर जिले के गोला के लिए निकली थी। परिचालक 45 यात्रियों के टिकट बना चुका था। गन्ने से लदी ट्राली को ओवरटेक करने को लेकर चालक संतुलन खो बैठा। इससे बस पलट गई। 

Previous articleमथुरा की छाता विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी के प्रस्तावक की हत्या, जानिए क्या है पूरा मामला
Next articleUttarakhand ki Khabre : खराब मौसम के चलते पीएम मोदी की वर्चुअल रैली हुई रद्द

5 COMMENTS

  1. I’m often to blogging and i really appreciate your content. The article has actually peaks my interest. I’m going to bookmark your web site and maintain checking for brand spanking new information.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here