मथुरा में कैबिनेट मंत्री और छाता विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी चौधरी लक्ष्मीनारायण के प्रस्तावक पैगांव प्रधान की हत्या 21 करोड़ रुपये की ग्रांट को हथियाने के लिए कराई गई थी। इसकी साजिश प्रधानी चुनाव में हारे गांव के अमोल ने रची थी। उसने एक लाख रुपये की सुपारी और टोल का ठेका दिलाने का वादा करके शूटर बुलंदशहर से बुलवाए थे। पुलिस ने दो शूटर और तीन साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से एक शूटर मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुआ है। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल हथियार और वाहन बरामद किए हैं।
29 जनवरी को शनिधाम कोकिलावन में दिनदहाड़े गोलियां मारकर पैगांव के प्रधान रामवीर सिंह की हत्या कर दी गई थी। इस हत्या से गुस्साए लोगों ने हाईवे जाम कर दिया था। पांच दिन बाद पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया। गुरुवार को पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता कर एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया कि 21 करोड़ रुपये की ग्रांट को हथियाने के लिए प्रधानी चुनाव में हारे अमोल उर्फ अनमोल पहलवान निवासी पैगांव ने हत्या की साजिश रची थी।