यूपी कुशीनगर जिले में फाजिलनगर में प्रभावशाली लोगों की अवैध संपत्तियों को स्थानीय प्रशासन ने बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। स्थानीय प्रशासन की ओर से सोमवार को दी गई जानकारी के मुताबिक फाजिलनगर में पटहेरवा थाना क्षेत्र के अशोगवां गांव में राजस्व अभिलेखों में दर्ज पोखरी पर बने अवैध निर्माण कार्य को बुलडोजर से ढहा दिया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गांव के पोखर पर स्थानीय निवासी कृपाशंकर सिंह, हरेंद्र सिंह, रमाशंकर सिंह व उमेश सिंह पुत्रगण चंद्रिका सिंह के द्वारा अवैध अतक्रिमण कर दो मंजिला मकान बनवा लिया गया था।
तहसीलदार कसया, मान्धाता प्रताप सिंह, राजस्व व पुलिस टीम के साथ अशोगवां गाव पहुंचे, और दो मंजिला मकान को बुलडोजर से ध्वस्त करा कर पोखर को अतक्रिमण मुक्त करा दिया। तहसीलदार ने कड़े तेवरो के साथ चेतावनी दी है कि तहसील क्षेत्र में या तो अवैध अतक्रिमण करने वाले खुद अवैध कब्जा छोड़े, नही तो तहसील प्रशासन सख्ती के साथ अवैध अतक्रिमण को खाली कराएगा। तहसीलदार के कड़े तेवर से जहां अतक्रिमणकारियो में हड़कंप है, वहीं आमजन में खुशी भी है। इस दौरान प्रभारी राजस्व निरीक्षक ब्रजेश मणि सहित पुलिस एवं राजस्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।