यूपी को गौरवशाली, सलामत और सबसे शिक्षित राज्य बनाने के एजेंडे पर काम कर रही भाजपा :अमित शाह

0
259

आज लखनऊ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक जनसभा को संबोधित किया जिस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा का एजेंडा यूपी को गौरवशाली, सलामत और सबसे शिक्षित राज्य बनाना है।

उन्होंने कहा कि जनमानस की स्मृति अल्प जीवी होती है। रामायण व महाभारत काल मे यूपी देश के पुननिर्माण के केंद्र में रहता था।

एक दौर आया जब यूपी का स्तर गिरने लगा। यूपी बीमारू और पिछड़ा राज्य बन गया था। यहां भाजपा की सरकार बनी तो प्रदेश विकास के रास्ते पर वापस लौटा।

Previous articleencounter in jammu kashmir: जम्मू कश्मीर में आतंकियों से हुई मुठभेड़ में रुद्रपुर के संतोष यादव हुए शहीद, परिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल
Next articleसुल्तानपुर में जनसभा के दौरान बोले जेपी नड्डा: कुर्सी गरमाने नहीं बल्कि काम करने आई है भाजपा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here